पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में UP Police Exam लीक के बाद बवाल मच गया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार को परीक्षा रद्द करना पड़ा। अब पेपर लीक मामले में शामिल लोगों को UP STF पकड़ने में लगी है। वहीं, UP STF ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।

इसे भी पढ़ें – लाभ लेकर निकलना कुछ लोगों की फितरत होती है : अखिलेश

नीरज यादव को किया गिरफ्तार

इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के पेपर लीक मामले में STF ने नीरज यादव को अरेस्ट किया है। वो बलिया जिले का रहने वाला है। इस मामले में उसके पिता हरेराम यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे को फांसी की सजा हो जाए, ऐसा बेटा मर जाए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो उसके गार्जियन नहीं है। उसकी वजह से प्रतिष्ठा चली गई।

इसे भी पढ़ें – बैंक ऋण धोखाधड़ी : ED ने मारे सपा नेता की कंपनी पर छापे

48 लाख उम्मीदवार हुए थे शामिल 

बता दें, करीब 48 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे। हालांकि, पेपर लीक की खबर सामने आते ही यूपी के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन होना शुरू हो गया था। जिसके बाद यूपी सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया था। साथ ही सीएम योगी आदित्यानाथ ने यह भी कहा है कि 6 महीने के अंदर दोबारा से इस परीक्षा को करवाया जाएगा।

Share.
Exit mobile version