लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विपक्षी (Bhupendra Chaudhary On SP) दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अपराध पर जीरो टॉलरेंस हमारी नीति, जाति ढूंढना सपा का काम है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में सपा और कांग्रेस को जमकर घेरा। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के यूपी में अब एसटीफ को ‘स्पेशल ठाकुर फोर्स’ वाले बयान पर कहा कि सपा का काम अपराधियों की जाति ढूंढना है। जबकि योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है।
इसे भी पढ़ें – केवल ‘मुरली’ से काम नहीं चलेगा, सुरक्षा के लिए ‘सुदर्शन’ भी जरूरी : सीएम योगी
Bhupendra Chaudhary On SP – उन्होंने कहा कि आज संविधान की बात हो रही है, नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के रूप में आज भारत को सबसे सशक्त संविधान रक्षक मिला है। जिन्होंने बाबा साहेब की स्मृतियों को सहेजने के लिए पांच तीर्थों का निर्माण किया। एवं संविधान को माथे पर लगाकर ही उनकी सरकार ने तीसरा कार्यकाल शुरू किया। पुरानी संसद को संविधान सदन नाम देने का काम भी मोदी जी द्वारा किया गया।
इसे भी पढ़ें – यूपी में बाढ़ से जनता त्रस्त, सरकार और अधिकारी मस्त : अखिलेश यादव
चौधरी ने कहा कि विपक्ष के विभेदकारी और संविधान विरोधी नैरेटिव को देश की जनता ने नकार दिया है, इमरजेंसी लगाकर संविधान को सूली पर टांगने वाली कांग्रेस और इंडी अलायंस का झूठ जनता जान चुकी है, उसे पीएम मोदी और उनके कामों पर भरोसा है। यह इसलिए भी संभव हुआ है कि पीएम मोदी के नाम का दूसरा पर्याय भरोसा बन गया है।