नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2023-24 के लिए आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट अमृत काल का (Beneficial For All) पहला बजट है। और यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का रोजगार सृजन करने वाला सर्वहितकारी बजट है। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि यह बजट समाज के अंतिम व्यक्ति से लेकर समाज के उच्चतम व्यक्ति तक के जीवन पर सकारात्मक असर डालेगा। यह बजट युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, किसानों, निवेशकों एवं उद्योग जगत सभी के लिए कुछ न कुछ सार्थक लेकर आया है।
इसे भी पढ़ें – आम बजट को लेकर अरविन्द केजरीवाल असंतुष्ट, कहा दिल्ली वालो के साथ फिर हुआ सौतेला बर्ताव
यह एक समग्र बजट तो है ही, साथ ही ग्रीन बजट भी है। जहां आय कर छूट सीमा 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 7 लाख रुपए किये जाने से दिल्ली जैसे शहर में रहने वाले निम्न मध्यम वर्ग को लाभ होगा। तो वहीं यह बजट जीवन में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को भी लाभान्वित करेगा। देशभर के 48 लाख युवाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांस्फर योजना से लाभ मिलेगा।दिल्ली नौकरी पेशा लोगों का शहर है, और नौकरी करने वाले लोगों को इस बजट में हर स्तर पर आय कर में छूट मिलेगी, जहां 7 लाख रुपए तक आय कर शून्य कर दिया गया है। तो वहीं 9 लाख रुपए तक की आय वालों को पहले से 15 हजार रुपए कम देने होंगे तो वहीं 15.5 लाख रुपए या उससे अधिक वेतन पाने वालों को 52,500 रुपए का कर लाभ इस बजट से मिलेगा।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 6112 शिक्षक नियुक्त, शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए दिए LG ने दिए निर्देश
Beneficial For All – आगे वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से छात्रों को विशेषकर निम्न आय वर्ग के छात्रों को विशेष लाभ होगा। 157 नसिर्ंग कालेजों की स्थापना से लाखों युवाओं को शैक्षणिक लाभ होगा। पहली बार बजट में पारम्परिक कारीगरों एवं शिल्पकारों के लिए सहायता पैकेज की परिकल्पना की गई है, पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान के अंतर्गत यह उन्हें एम.एस.एम.ई. मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुये अपने उत्पादों की गुणवत्ता के पहुंच में सुधार करने में सक्षम बनायेगा। महिलाओं के लिए घोषित नई बचत पत्र योजना से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की गरीब एवं मध्यम वर्गीय महिलाओं को विशेष लाभ होगा और उन्हें बचत पत्र पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जायेगा।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में बन रहा है देश का सबसे आधुनिक स्कूल, बीआर आंबेडकर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जुलाई तक होगा तैयार
सचदेवा ने कहा कि इस बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष राहत है, मोदी सरकार ने उनकी बचत सीमा को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। पेंशन भोगियों एवं फैमली पेंशनधारकों की कर छूट बढ़ाये जाने से हजारों वरिष्ठ नागरिकों को सीधा लाभ होगा। साधारण नागरिकों को कपड़ा, खिलौने, साइकिल, कैमरा, एलईडी टीवी और मोबाइल सस्ते होने से सीधा लाभ होगा। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट लगभग दोगुना किये जाने के बाद इसका लाभ अब ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी गरीबों को भी तेजी से मिलेगा। दिल्ली भाजपा, दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार से अपील करती है कि राजनीतिक द्वेष हठ छोड़कर प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू करें ताकि दिल्ली की गरीबों को इसका लाभ मिल सके।