नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में देश का आम बजट पेश किया है। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था चमकता सितारा है। इस आम बजट को लेकर लोगों से मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस बजट के ऐलान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Kejriwal On Budget) ने भी अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के जरिए दी है।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में बन रहा है देश का सबसे आधुनिक स्कूल, बीआर आंबेडकर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जुलाई तक होगा तैयार

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं है, बल्कि इस बजट से महंगाई और बढ़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बजट में बेरोज़गारी दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा, ”शिक्षा बजट 2.64 % से घटाकर 2.5 % करना दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वास्थ्य बजट भी 2.2 % से 1.98 % करना हानिकारक है।”

इसे भी पढ़ें – दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 6112 शिक्षक नियुक्त, शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए दिए LG ने दिए निर्देश

Kejriwal On Budget – मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली वालों के साथ एक बार फिर से सौतेला बर्ताव किया गया है। दिल्ली वालों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज़्यादा इनकम टैक्स दिया था, जिसमें से मात्र 325 करोड़ रुपये ही दिल्ली के विकास के लिए दिए गए हैं। ये दिल्ली वालों के साथ घोर अन्याय है।

Share.
Exit mobile version