नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व मंत्री और (Bail Period Extended) आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की जमानत अवधि अगली सुनवाई 24 जुलाई तक बढ़ा दी। न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति सुंदरेश की पीठ ने संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद श्री जैन को अगले आदेश तक राहत दी। इसके साथ ही अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 24 जुलाई की तारीख मुकर्रर कर दी।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली सरकार ने दिल्ली में नालों एवं नालियों की सफाई में किया घोटाला : भाजपा

शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में आरोपी जैन की मेडिकल रिपोर्ट अगली सुनवाई के दिन अदालत में पेश करने का निर्देश दिया। पीठ के समक्ष आरोपी पूर्व मंत्री का पक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल एस वी राजू ने रखा। शीर्ष अदालत ने पूर्व मंत्री जैन को इलाज कराने के लिए 26 मई को (मेडिकल आधार पर) छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी।

इसे भी पढ़ें – झूठ फैला रही है भाजपा, सिसोदिया को बदनाम करना चाहती है : आतिशी

Bail Period Extended – अपने फैसले में अदालत ने उन्हें मन मुताबिक निजी अस्पताल में इलाज कराने की भी छूट दी थी। आरोपी जैन पर वर्ष 2015-16 और वर्ष 2010-12 के दौरान तीन निजी कंपनियों के माध्यम से 15 करोड़ रुपए से अधिक की राशि धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) करने के आरोप हैं।

Share.
Exit mobile version