नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर झूठ फैलाने (BJP Is Spreading Lies) और उन्हें (सिसोदिया) बदनाम करने की कोशिश करने का शनिवार को आरोप लगाया। आतिशी का यह बयान सिसोदिया पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के एक दिन बाद आया है। ईडी ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में उसने बैंक में जमा 11.49 लाख रुपये के अलावा सिसोदिया और उनके पत्नी की स्वामित्व वाली दो अचल संपत्तियों को जब्त किया है।

इसे भी पढ़ें – AAP स्वयंसेवियों को नौकरियां दी गईं, दिल्ली सरकार उठा रही वेतन का खर्च : भाजपा

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आतिशी ने आरोप लगाया कि ईडी के दस्तावेजों के मुताबिक सिसोदिया के पास 81 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति है। उन्होंने कहा कि भाजपा यह कहकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बारे में झूठ फैला रही है कि ईडी ने आबकारी नीति मामले में सिसोदिया की 52करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है जबकि ईडी के दस्तावेज में कहा गया है कि सिसोदिया की कुल संपत्ति सिर्फ 81 लाख रुपये की है।

इसे भी पढ़ें – पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के कागजों और बयान में मिला अंतर, नेपाल भी जा सकती है पुलिस

BJP Is Spreading Lies – आप नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सिसोदिया को बदनाम करने का प्रयास कर रही है और कहा कि उनकी (आप) पार्टी केंद्र और उसकी एजेंसियों से नहीं डरती। उन्होंने कहा कि भाजपा मनीष सिसोदिया की छवि को खराब करना चाहती है क्योंकि वह (सिसोदिया) अकेले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने दिल्ली में हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराई है। उन्होंने कहा कि भाजपा को यह समझना चाहिए कि ‘आप’ उनसे (भाजपा) और उसकी एजेंसियों से नहीं डरती है। आतिशी ने कहा कि भाजपा को सिसोदिया और उनके परिवार से माफी मांगनी चाहिए।

Share.
Exit mobile version