ट्रंप के इस आदेश के बाद ये सभी देश भड़क उठे हैं और अमेरिका के ऊपर जवाबी कार्रवाई की है. अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने के बाद कनाडाई निवर्तमान प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप को सीधे चुनौती दी और कनाडा (Canada) जवाबी कार्रवाई में 155 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आयात पर 25 फीसद टैरिफ लगाएगा.

ये भी पढ़ें:- कस्टडी पैरोल मिलने के बाद भी नहीं दिया जा रहा प्रचार का समय… BJP और आप पर ताहिर हुसैन का हमल

ट्रूडो ने कहा कि कनाडा अमेरिका के इस कदम का जवाब 155 बिलियन डॉलर के अमेरिकी सामानों पर 25 फीसद टैरिफ लगाकर देगा. इसमें मंगलवार से 30 बिलियन डॉलर के अमेरिकी सामानों पर तत्काल टैरिफ लगाया जाएगा, इसके बाद 21 दिनों में 125 बिलियन डॉलर के सामानों पर और टैरिफ लगाया जाएगा. ताकि कनाडाई (Canada) कंपनियों को विकल्प तलाशने का मौका मिल सके.

अमेरिकियों से क्या बोले ट्रूडो ? America- Canada relation

ये भी पढ़ें:- कस्टडी पैरोल मिलने के बाद भी नहीं दिया जा रहा प्रचार का समय… BJP और आप पर ताहिर हुसैन का हमला

ट्रूडो ने कहा, “मैं सीधे अमेरिकियों, हमारे सबसे करीबी दोस्तों और पड़ोसियों से बात करना चाहता हूं. यह एक ऐसा विकल्प है जो हां, कनाडाई लोगों को नुकसान पहुंचाएगा, लेकिन उससे परे, यह आपके लिए अमेरिकी (America) लोगों के लिए भी नुकानदायक होगा. जैसा कि मैंने लगातार कहा है, कनाडा के खिलाफ टैरिफ आपकी नौकरियों को खतरे में डाल देगा, संभावित रूप से अमेरिकी ऑटो असेंबली प्लांट और अन्य विनिर्माण सुविधाएं बंद हो जाएंगी.”

अमेरिका के स्वर्ण युग की शुरुआत हमारे सहयोग से होगी….( Golden Era of America)

ट्रूडो ने कहा, ये फैसला फ्री ट्रेड समझौते का उल्लंघन करेगा, जिस पर राष्ट्रपति, मैंने और हमारे मैक्सिकन साझेदार ने साथ साइन किए थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने कई साल पहले कहा था, भूगोल ने हमें पड़ोसी बनाया है, इतिहास ने हमें दोस्त बनाया है, अर्थशास्त्र ने हमें भागीदार बनाया है. अगर राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका के लिए एक नए स्वर्ण युग की शुरुआत करना चाहते हैं, तो बेहतर रास्ता कनाडा के साथ साझेदारी करना है, न कि हमें दंडित करना.

Share.
Exit mobile version