अल्मोड़ा/नैनीताल : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट में (Almora Bus Accident) एक भीषण सड़क दुर्घटना में 15 से 20 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह गढ़वाल मोटर आनर्स की एक बस पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट से रामनगर आ रही थी। इसी दौरान खूपी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो कर गहरी खाई में जा गिरी।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में गंगाेत्री धाम के कपाट बंद, शीतकालीन पड़ाव के लिए निकली मां गंगा की उत्सव डोली
बताया जा रहा है कि बस खचाखच भरी हुई थी। इसमें 35 से 40 लोग सवार थे। उपजिलाधिकारी सल्ट संजय कोहली के अनुसार अभी तक मरने वालों की संख्या का पता नहीं है लेकिन 15 से 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है। पांच से सात शव बाहर निकाले जा चुके हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस के अदंर फंसे शवों को कटर से काट कर बाहर निकाला जा रहा है। मौके पर राज्य आपदा प्रबंधन बल सल्ट और रानीखेत पुलिस के अलावा प्रशासन की टीमें राहत व बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
इसे भी पढ़ें – केदारनाथ विधानसभा का विकास हमारी प्राथमिकता, भाजपा दर्ज करेगी जीत : सीएम धामी