मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर राज्य में से नशे के खात्मे के लिए शुरू की गई नशा विरोधी मुहिम “युद्ध नशों विरुद्ध” के मध्य पंजाब पुलिस द्वारा आज एक विशेष आप्रेशन ओ.पी.एस. सील 15 चलाया गया। इस दौरान नशों और शराब की तस्करी पर नजर रखने के उद्देश्य के साथ सरहदी राज्य पंजाब में दाखिल होने या यहां (all boundaries of Punjab sealed) से बाहर जाने वाले सभी वाहनों की जांच की गई।

डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर सभी जिलों में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलाए गए इस आप्रेशन के दौरान सरहदी जिलों के सभी एस.एस.पी. को जिलों की रणनीतिक स्थानों पर सांझे नाके लगाने के साथ-साथ गजेटिड अधिकारियों एस.एच.ओ. की निगरानी अधीन सीलिंग प्वाइंटों पर मजबूत नाके लगाने के लिए अधिक से अधिक कार्यबल जुटाने के निर्देश दिए गए। विशेष डी.जी.पी. कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि इंस्पैक्टरों/ डी.एस.पी. की निगरानी अधीन 900 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की तरफ से आपसी तालमेल से अधिक जिलों, जिनकी सीमा 4 सरहदी राज्यों और यू.टी. चंडीगढ़ के साथ लगती है, के कम से कम 93 प्रवेश व एग्जिट प्वाइटों पर मजबूत नाके लगाए गए है।

all boundaries of Punjab sealed – इन 10 अंतर्राज्यीय सरहदी जिलों में पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर पटियाला, संगरूर, मानसा, होशियारपुर और बठिंडा शामिल है। उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य में दाखिल होने तथा बाहर जाने वाले 3180 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 367 वाहनों के चालान काटने के साथ-साथ 7 वाहनों को जब्त किया गया।

Share.
Exit mobile version