जम्मू-कश्मीर के बेहद खूबसूरत पहलगाम में एक आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो जाने के बाद देश के अंदर खासा रोष है. देश में पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिए जाने की मांग की (fury in the country) जा रही है. इस बीच भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में काफी कमी लाने का ऐलान किया है. वहीं दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में केक मंगाया गया है. हालांकि केस किसलिए और किन वजहों से मंगाया गया है, यह साफ नहीं हो सका है.

इसे भी पढ़ें – चांदनी चौक से लेकर लाजपत तक… आज दिल्ली के 900 बाजार हैं बंद

श्रीनगर और दिल्ली में आतंकी हमले के बाद बैठकों का दौर लगातार जारी है, इस बीच दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के अंदर एक शख्स केक लेता जाता हुआ दिखा. इस पर जब सवाल किया गया कि वो केक लेकर किसलिए अंदर जा रहा है. उस शख्स ने कोई जवाब नहीं दिया.

किसने और किसलिए मंगाया केक

वहां पर मौजूद पत्रकारों ने शख्स से कई तरह के सवाल किए कि वो कौन है, और किसके लिए केक ले जा रहा है, या फिर दूतावास के अंदर क्या कोई पार्टी चल रही है या फिर किसने ये केक मंगवाया है, लेकिन उस शख्स ने कोई जवाब नहीं दिया. वह चुपचाप इधर-उधर जाता रहा और बाद में कमीशन के अंदर चला गया.

fury in the country – पुलिस ने दिल्ली में पाकिस्तान दूतावास के पास लगाए गए बैरिकेड्स हटा दिए हैं. इस बीच भारत ने एक पाकिस्तान के खिलाफ एक और सख्ती दिखाई है. भारत में पाकिस्तान सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है.

Share.
Exit mobile version