T20 World Cup में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। अफगानिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है। मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड की टीम को मात्र 75 रन समेट दिया। और 84 रनों से मैच जीत लिया। दो मैच में दो जीत के साथ अफगानिस्तान ने ग्रुप सी से क्वालीफाई करने की अपनी संभावनाओं को मजबूत किया।

ये भी पढें – कौन हैं पाकिस्तान को हराने वाले Saurabh Netravalkar

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी रही फ़ैल

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की शुरूआत काफी अच्छी रही। वहीं, न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को बहुत सारे जीवनदान भी दिए। जिसकी बदौलत अफगानिस्तान 160 रनों तक पहुंच सका। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत बेहद ही खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर फिन एलन आउट हो गए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। और न्यूजीलैंड की टीम 15.2 ओवर में 75 रन पर ढेर हो गई।

Share.
Exit mobile version