गुरदासपुर : गुरदासपुर सदर पुलिस ने बबरी हाईटेक नाके पर कार में सवार 4 आरोपियों को काबू कर उनसे 2 देसी पिस्तौल, 2 मैगजीन तथा 7 कारतूस बरामद कर आरोपियों (4 accused arrested with weapons) को गिरफ्तार किया।

इस संबंधी जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य ने बताया कि गुरदासपुर सदर पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर मलकियत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ बबरी बाईपास हाईटेक नाके पर विशेष नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान अमृतसर की तरफ से एक कार नंबर (पीबी-02 सीवी-2741) को रोका गया। कार में सवार 4 नौजवानों ने अपनी पहचान राजबीर सिंह पुत्र बगा सिंह, गुरशरनप्रीत सिंह पुत्र जसबीर सिंह निवासी कोटली पुलिस स्टेशन राजा सांसी, गुरवंत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी भोपाराए खुर्द जिला अमृतसर तथा गुरशेक सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी लाहोरीमल पुलिस स्टेशन घोरिंडा बताई।

4 accused arrested with weapons – पुलिस अधीक्षक आदित्य ने बताया कि इस नौजवानों की शक के आधार पर तालाशी ली गई तो आरोपी राजबीर सिंह से एक पिस्तोल बिना मार्का मैगजीन सहित तथा 4 कारतूस बरामद हुए, जबकि आरोपी गुरशरनप्रीत सिंह से एक पिस्तौल मैगजीन सहित 3 कारतूस बरामद हुए है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है तथा अदालत में पेश कर उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।

Share.
Exit mobile version