अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर रोजाना नई-नई जानकारी सामने आ रही है. इस फिल्म का ऐलान बड़े ही जोरों-शोरों से हुआ था. लेकिन जैसे ही फिल्म की शूटिंग पर ब्रेक लगा तो हर तरफ फिल्म को लेकर तरह-तरह की अफवाह उड़ने लगीं. सोशल मीडिया पर हर तरफ ये अफवाह है कि फाइनेंशियल क्राइसिस के चलते ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग को रोक दिया है. हालांकि बीते दिन पता चला था कि ये (36 stars and no location) सभी खबरें झूठी हैं और अब डायरेक्टर अहमद खान ने भी फिल्म को लेकर सफाई पेश की है.

36 stars and no location – प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की मच-अवेटेड फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर पैसों की तंगी की बढ़ती अटकलों के बीच, अहमद खान ने फिल्म की देरी के पीछे के सही कारण के बारे में बात की. अहमद बताते हैं, “हम पहले ही दो लंबे शेड्यूल शूट कर चुके हैं. हमें जून में कश्मीर में तीसरे लंबे शेड्यूल की शूटिंग करनी थी. इससे हम फिल्म पूरी करने के करीब पहुंच जाते. लेकिन फिर पहलगाम में आतंकी हमला हो गया और कश्मीर शेड्यूल को रद्द करना पड़ा.”

कुल्लू या हिमाचल प्रदेश में हो सकती है शूटिंग

अहमद ने फिल्म को लेकर अपडेट देते हुए कहा कि अब टीम नई लोकेशन की तलाश कर रही है. उन्होंने लोकेशन को लेकर कहा, “यह कोई ऐसा ही अंदर का इलाका हो सकता है. हम कुल्लू या हिमाचल प्रदेश में शूटिंग कर सकते हैं. लेकिन कश्मीर वापस जाना संभव नहीं है. हमें किसी दूसरी जगह पर नए सिरे से शेड्यूल बनाना होगा.

‘वेलकम टू द जंगल’ से जुड़ी अफवाह

सेट पर फाइनेंशियल क्राइसिस और पेमेंट्स न दिए जाने की खबरों के बारे में अहमद ने स्पष्ट किया, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. सभी फाइनेंशियल मामले प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला द्वारा संभाले जाते हैं.” बता दें, बीते दिनों अचानक खबर आई कि ‘वेलकम टू द जंगल’ का काम अटक गया है. मेकर्स फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहे हैं.

Share.
Exit mobile version