गवर्नमेंट एग्जाम के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा रुकने का नाम ही नही ले रहा। NEET और NET-UG पेपर लीक के बाद अब बिहार में हो रहे सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2024 में दरभंगा जिले से भी 12 फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है रविवार को आयोजित CTET की परीक्षा में ये 12 नकली परीक्षार्थी पैसे लेकर दूसरे की जगह पेपर लिख रहे थे, लेकिन बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैन के दौरान पकड़े जाने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपी परीक्षार्थियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें – NDA ने किया ऐलान, बिहार से उपेंद्र कुशवाहा होंगे राज्यसभा प्रत्याशी
आरोपियों से पूछताछ जारी
दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि 9 लोगों को लहेरिया सराय थाना क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से, जबकि दो को सदर पुलिस स्टेशन और एक को बहादुरपुर पुलिस स्टेशन के तहत पकड़ा गया। नकली परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देने के लिए इन लोगों को करीब 50-50 हजार रुपए दिए जा रहे थे। पुलिस को यह भी शक है कि ये आरोपी किसी अंतरराज्यीय धोखाधड़ी सिंडिकेट से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि, गिरफ्तार लोगों से अभी पूछताछ जारी है और दूसरे संभावित आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।