
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीएम मनोहरलाल ने गांव थुराना में जनसंवाद कार्यक्रम में तीन सड़कों के लिए मंजूरी दी। सीएम ने कहा कि माजरा से थुराना, थुराना से भाटोल सड़क का निर्माण किया जाएगा। सीएम ने गांव में पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए 14.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। एक करोड़ 56 लाख की अतिरिक्त ग्रांट आएगी। गलियों व चौपाल के काम पंचायत,पंचायत समिति तथा जिला परिषद कराएंगी। 8 लोगों को मौके पर ही पेंशन के आदेश जारी किए।
लाइब्रेरी तथा पार्क का काम अधूरा
ग्रामीणों ने गांव में स्पोर्टस स्टेडियम बनाने के लिए मांग की। सीएम ने कहा कि जिला परिषद की ओर से यह निर्माण कराया जाएगा। गांव के युवक ने अपनी शिकायत रखते हुए कहा कि लाइब्रेरी तथा पार्क का काम अधूरा है। जिसके लिए 25 लाख की जरूरत है। आप मंजूर करा दो। सीएम ने कहा कि इस काम को जिला परिषद के माध्यम से पूरा कराया जाएगा। पक्की फिरनी के लिए मंजूरी दी। गांव में स्कूल भवन निर्माण के लिए 1करोड़ 8 लाख रुपये मंजूर किए।इस मौके पर संबोधित करते हुए सीएम मनोहरलाल ने केंद्र सरकार ने आयुष्मान बीमा किया है। इस मौके पर सांसद बृजेंद्र सिंह, राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स, हांसी विधायक विनोद भ्याना, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा भी उपस्थित रहे।
महिला बोली फैक्ट्री लगाओ, सीएम बोले चांद पर लगवाएंगे
गांव भाटोल जाटान की महिला सुमन ने कहा कि गांव में फैक्टरी लगवाई जाए जिससे गांव के युवाओं को रोजगार मिल सके। सीएम ने पूछा कि आप स्वयं सहायता समूह के बारे में बताओ। महिला फैक्टरी की मांग पर अड़ी रही। सीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगली बार जब चंद्रयान 4 चांद पर जाएगा तो वहां भी फैक्ट्री लगवा देंगे। जिस पर ठगाके लगे।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम के नारनौंद से के जजपा के मुखर विधायक रामकुमार गौतम के आवास पर लंच का कार्यक्रम तय होने से नए सियासी समीकरण बनने लगे हैं। सीएम जिले में भाजपा-जजपा के 4-3 के स्कोर को बढ़ाने के लिए काम करेंगे। हिसार जिले की 7 विधानसभा सीट में भाजपा ने हांसी, हिसार, नलवा में चुनाव जीता था। इसके अलावा उकलाना, बरवाला, नारनौंद में जजपा प्रत्याशी जीते थे।
दो विधायकों के रिश्ते जजपा के साथ कामचलाऊ
नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम कई बार जजपा के मुखिया दुष्यंत चौटाला के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हैं। बरवाला के विधायक जोगीराम किसान आंदोलन के समय पार्टी लाइन छोड़कर किसानों के पक्ष में खड़े हो गए थे। फिलहाल पार्टी के साथ उनके रिश्ते कामचलाऊ हैं। वह बरवाला से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक बताए जा रहे हैं।
सीएम लोगों से बातचीत कर फीडबैक लेंगे
हांसी विधानसभा में सीएम जाट बाहुल्य वाले गांव कुलाना, ओबीसी के यादव बाहुल्य वाले गांव ढाणा व राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स के गांव थुराना में लोगों से बातचीत कर फीडबैक लेंगे। इसी तरह से सीएम नारनौंद विधानसभा में नारनाैंद कस्बे में शहरी मतदाताओं, गुराना तथा गांव में अलग अलग वर्ग के लोगों की शिकायत सुनेंगे।
दुष्यंत के बाद हिसार में सक्रिय हुए सीएम
सीएम के इन कार्यक्रमों को लोगों का गुस्सा कम करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। किसान आंदोलन के समय हिसार जिले के गांवों में सबसे अधिक आक्रोश था। जिसके बाद सीएम का इस जिले में कम ही आना हुआ है। प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हिसार जिले पर लगातार फोकस कर रहे हैं। ऐसे में सीएम मनोहरलाल लोकसभा चुनावों से पहले लोगाें की शिकायत सुनकर उनकी हमदर्दी लेने के प्रयास में जुट गए हैं।
बीरेंद्र सिंह के डैमेज कम करेंगे…
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के भाजपा से विदा होने की चर्चाएं चल रही हैं। बीरेंद्र सिंह का प्रभाव हिसार लोकसभा की सभी विधानसभा सीट पर है। जिसमें उचाना के साथ लगती हिसार जिले की बरवाला, उकलाना, नारनौंद में सबसे अधिक है। सीएम मनोहरलाल बीरेंद्र सिंह के जाने से होने वाले डैमेज को कम करने के लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं।