
जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हरियाणा के रोहतक शहर के सल्लारा मोहल्ले में शनिवार को एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। 35 वर्षीय संदीप ने ढाई साल के बेटे संग ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। वहीं घर पर उसकी 32 वर्षीय पत्नी रीना और दिव्यांग बेटी 6 वर्षीय चेतना के शव मिले। रीना के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर प्रॉपर्टी का हक न देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने ससुर होशियार सिंह, सास और देवर उमेश के खिलाफ हत्या व हत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
झज्जर जिले के कबलाना गांव निवासी संदीप (रीना का भाई) ने बताया कि उसकी बहन रीना की शादी नौ साल पहले सल्लारा मोहल्ला निवासी संदीप के साथ हुई थी। संदीप गुरुग्राम स्थित मारुति कंपनी में माल रिसीवर के पद पर नौकरी करता था। सुबह करीब 11 बजे राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को संदीप व भावेश की ट्रेन से कटकर मौत की सूचना मिली।
दोनों के शव क्षत-विक्षत थे। जेब में मिले पहचान पत्र के आधार पर पुलिस ने रीना के चचेरे भाई रवि से संपर्क किया। परिजन जब झज्जर से रोहतक पहुंचे तो रीना और चेतना के शव घर के अंदर कमरे में पड़े थे। पुलिस ने चारों शवों को पीजीआई के डेड हाउस में रखवा दिया।
सौतेली मां तंग करती थी, नहीं दे रहे थे प्रॉपर्टी में हक
रीना के चचेरे भाई रवि ने बताया कि उसके जीजा संदीप के पिता होशियार सिंह सिंचाई विभाग से वायरलेस ऑपरेटर के तौर पर सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने दो शादी कर रखी हैं। संदीप पहली पत्नी का बेटा है जबकि दूसरी पत्नी से एक लड़की और एक लड़का हैं। संदीप की मां की मौत हो चुकी है। रीना को जीजा संदीप की सौतेली मां बहुत तंग करती थी। प्रॉपर्टी में भी हक नहीं दिया गया। जो मकान संदीप को दिया गया था, उसमें भी केवल एक कमरा दे रखा था। बाकी कमरों पर ताला लगाया जाता था।
पहले बताया गया था कि युवक संदीप ने अपनी पत्नी व बेटी की हत्या की और खुद बेटे के साथ आत्महत्या कर ली। अब मृतक महिला रीना के परिजनों ने सास, ससुर व देवर पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है। तथ्याें के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। खुद डीएसपी मुख्यालय मौके पर गए थे। -हिमांशु गर्ग, एसपी रोहतक