Maa Tujhe Pranam: Fashion show in Hisar on 75th anniversary of establishment of Amar Ujala

हिसार में फैशन शो
– फोटो : अमर उजाला


हिसार में अमर उजाला अपनी स्थापना के 75वें महोत्सव पर एक सितंबर को मां तुझे प्रणाम थीम के तहत फैशन शो का आयोजन कराएगा। दिल्ली रोड बाईपास स्थित राजदरबार स्पेश टाउनशिप में आयोजन शाम 5.30 बजे से शुरू होगा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले चिकित्सक, शिक्षक, उद्यमी, समाजसेवियों को सम्मानित किए जाएंगे। समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। मिसेज हरियाणा रह चुकीं पूजा अहल्यान विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगी।

कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक की भूमिका में राजदरबार स्पेश टाउनशिप रहेगा। सह प्रायोजक में अमोल स्टील प्राइवेट लिमिटेड रहेंगे। सहयोगी के रुप में एलस्टोन मैनुफेक्चरिंग प्रा.लि., शक्तिवर्धक सीडस, सरस्वती द ज्वैलरी मॉल रहेंगे। मेकअप व स्टालिश पार्टनर के रुप में एएफटीएस, टेनमे, डीरैक होंगे। एंकर की भूमिका हिमानी खोखा निभाएंगी। निर्णायक मंडल में डॉ. सुनैना व मिस आंड्रेला भटाचार्यजी होंगी। इस प्रतियोगिता में 30 मॉडल्स शामिल होंगी। चार राउंड में विजेताओं का चयन किया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट ड्रेस, बेस्ट मेकअप, बेस्ट ज्वेलरी की विजेताओं का पुरस्कृत किया जाएगा।

 

Share.
Exit mobile version