SGPC President Harjinder Singh Dhami reached Kurukshetra, Said churned for 4 hours regarding committee

एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी
– फोटो : अमर उजाला


हरियाणा प्रदेश में अलग कमेटी को लेकर भले ही शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी कानूनी लड़ाई किन्ही वजह के चलते हार गई लेकिन अगले कुछ माह में होने वाले चुनावी जंग में हम जरूर जीतेंगे। यह दावा शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी अमृतसर के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कुरुक्षेत्र पहुंचकर किया। सेक्टर 3 स्थित गुरुद्वारा में हरियाणा कमेटी के चुनाव को लेकर गरीब 4 घंटे तक मंथन किया।

धामी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की संगत सरकार द्वारा थोपी गई कमेटी से परेशान हो चुकी है। अब इस चुनाव में शिरोमणि अकाली दल एसजीपीसी को समर्थन देते हुए जिताने को तैयार है लेकिन इसके लिए अगले एक माह तक शिरोमणि अकाली दल के हर सिपाही को कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश सरकार के षड्यंत्र के तहत बनाई गई और हॉकी कमेटी की हालत सभी के सामने है। जिस कमेटी के अध्यक्ष पर उसी के पदाधिकारी ही नशेड़ी होने के आरोप लगाते हो और जिस कमेटी के पदाधिकारी गुरुद्वारा मे भी मर्यादा ना रखें उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है।

Share.
Exit mobile version