ओडिशा में पीएम मोदी ने एक रैली में संबोधन के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी और सीएम नवीन पटनायक पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि गैर-भाजपा शासित राज्य में पहली बार डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है। बता दें कि पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा के लिए प्रचार करते हुए पीएम मोदी ने ये कहा।

इसे भी पढ़ें – Sikkim में अब AI से होगा ट्रैफिक जाम का समाधान

लोगों से मतदान करने की अपील की

पीएम मोदी ने आगे कहा आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान हो रहा है। मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए आ रहे हैं। मैं मतदाताओं और विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वालों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूं। लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा जिन लोगों को संदेह है कि मुझे गर्मी के बीच बाहर जाकर मतदान करना चाहिए या नहीं। तो इस सभा में मैं एक व्हीलचेयर वाले युवा को देख रहा हूं। इससे बड़ी प्रेरणा और क्या हो सकती है

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, हिमांशु भाऊ गिरोह का एक सदस्य ढेर

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए सोमवार सुबह छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में हो रहे हैं। मतगणना 4 जून को होनी है।

Share.
Exit mobile version