बिहार के आरा में बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचीं महिला मजिस्ट्रेट पर जानलेवा हमला हुआ. दबंगों ने बुलडोजर कार्रवाई से पहले सीओ पल्लवी गुप्ता से बदसलूकी की. उनके बाल खींचे (Dabangs in Ara created orgy) और कपड़े तक फाड़ डाले. यहां तक कि उन्हें सड़क पर भी पटका. इधर जब महिला मजिस्ट्रेट के सुरक्षा कर्मी आगे बढे तो दबंगों ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया. इससे मौके पर अफरातफरी मच गई.

Dabangs in Ara created orgy – हालांकि इसके बाद भी महिला मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण को हटा कर ही दम लिया. जानकारी के मुताबिक, आरा के जिला मुख्यालय के पास सरदार पटेल बस स्टैंड के पास कायम नगर जीरो माइल मुख्य सड़क के किनारे दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया था, जिसे हटाने के लिए महिला मजिस्ट्रेट सह सीओ पल्लवी गुप्ता गई हुई थीं.

महिला मजिस्ट्रेट जब वहां पहुंचीं तो स्थानीय दबंगों ने उनके उपर हमला कर दिया. उन्होंने महिला मजिस्ट्रेट के बाल खींचे और कपड़ों को फाड़ डाला. इसके बाद महिला मजिस्ट्रेट को सड़क पर भी पटक दिया गया.

पिछले कई दिनों से तनाव का माहौल

बताया जा रहा है कि, पूरी कहानी एक दो मंजिला मकान को लेकर थी. पिछले कई दिनों से वहां तनाव का माहौल बना हुआ था. शनिवार को भी इस जगह पर बवाल हुआ था. इसी मकान को हटाने को लेकर जब महिला मजिस्ट्रेट वहां पर गईं तो उनके हमला कर दिया गया. हालांकि, इसके बाद भी महिला सीओ ने हार नहीं मानी और अतिक्रमण करने वालों को वहां से खदेड़ दिया. फिर बुलडोजर से अतिक्रमण को हटा कर ही दम लिया.

जिलाधिकारी को दी जाएगी शिकायत

इधर महिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि पूरे मामले की एक-एक जानकारी जिलाधिकारी को दी जाएगी. फिर लिखित आवेदन देने के बाद उपद्रवियों पर मामला दर्ज किया जाएगा. उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Share.
Exit mobile version