नई दिल्ली : दिल्ली के मटियाला विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव एक बार फिर विवाद में आ गए हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक महिला हाथ में चप्पल लिए विधायक को पीटने का प्रयास कर रही है। इस घटना का वीडियो शुक्रवार दोपहर का बताया जा रहा है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि महिला चिल्लाते हुए विधायक के करीब आती है, जबकि उनके आसपास कुछ लोग उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं। घटनास्थल (Woman Clashed With AAP MLA) पर मौजूद लोग यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि विधायक को यहां से दूर हटा दिया जाए।

इसे भी पढ़ें – प्रदूषण को लेकर स्वाती मालीवाल ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, कहा-अब होगा “मीटिंग-मीटिंग” का खेल

घटना के पीछे का कारण मटियाला गांव की खराब सड़कें हैं, जिनकी शिकायत पिछले काफी समय से स्थानीय लोग कर रहे थे। MLA  गुलाब सिंह यादव के कार्यकाल में यह समस्या गंभीर बनी हुई है, जिससे क्षेत्र की जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हाल में इलाके के दो सरकारी स्कूल भी हैं, जहां इस महिला के बच्चे पढ़ते हैं। खराब सड़कों के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार अपने विधायक से अनुरोध किया कि सड़कें ठीक करवाई जाएं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

इसे भी पढ़ें – NCR में बढ़ता जा रहा है प्रदूषण, दिल्ली सरकार ने बुलाई हाई लेवल बैठक

Woman Clashed With AAP MLA – गुलाब सिंह यादव की यह पहली बार नहीं है जब उन्हें इस तरह की घटना का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी उनके साथ विधान सभा क्षेत्र में पिटाई की घटना हो चुकी है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था।

Share.
Exit mobile version