Champion Trophy 2025 पाकिस्तान में होने वाली है। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) ने शेड्यूल तैयार कर आईसीसी(ICC) को भेच दिया है। हालांकि, इस बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत चैंपियन ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा।
इसे भी पढ़ें – कौन होगा भारत का अगला टी-20 कप्तान ? ये तीन चौंकाने वाले नाम है रेम में सबसे आगे
हाईब्रिड मॉडल में हो सकता है टूर्नामेंट
यह भी माना जा रहा है कि बीसीसीआई(BCCI) टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल में करवाने के लिए आईसीसी से गुजारीश कर सकता है। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि एशिया कप भी पाकिस्तान ने ही होस्ट किया था। तब भी भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं गया था। और भारत के मैच श्रीलंका में करवाए गए थे। अब देखना होगा कि इस बार बीसीसीआई और भारत सरकार क्या फैसला लेते हैं।