शुभमन गिल ने लीड्स टेस्ट के पहले दिन कमाल की कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 127 रन बनाए. टेस्ट कप्तानी की पहली ही पारी में शुभमन गिल ने सैकड़ा जड़ दिया. वैसे क्या आप जानते हैं कि गिल को लीड्स टेस्ट से पहले एक बड़ा झटका लगा था. दरअसल शुभमन गिल का फेवरेट बल्ला टीम इंडिया के वॉर्मअप मैच के दौरान टूट गया था. केंट, बेकेनहम में हुए इंट्रा-स्क्वॉड मैच के दौरान गिल ने अपने पसंदीदा बल्ले को नुकसान पहुंचा दिया था लेकिन फिर (thread on the bat) उन्होंने इंग्लैंड की ही कंपनी से मदद मांगी जो बल्ले ठीक करती है और फिर कुछ ऐसा जादू हुआ कि ये खिलाड़ी लीड्स में शतक जमाने में कामयाब रहा.

शुभमन गिल का बैट जब टूट गया तो उन्होंने केंट में टूटे बल्लों को ठीक करने वाली कंपनी Cricfix_batservices को मैसेज किया था. कंपनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बताया कि गिल का बल्ला कैसे टूटा और इसे ठीक करने के लिए क्या किया गया. वीडियो में दुकान के मालिक ने बताया, ‘ये बल्ला एक भारतीय टेस्ट खिलाड़ी का है. जी हां, हम आज भारत के कप्तान शुभमन गिल के बल्ले को ठीक कर रहे हैं. हमें एक मैसेज मिला कि शुभमन ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान अपने बल्ले का टो (निचला हिस्सा) खराब कर लिया था, और उन्हें टेस्ट मैच से पहले इसे ठीक करवाने की जरूरत थी.

thread on the bat – इस कंपनी ने गिल के बल्ले को ठीक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बल्ले को चमकदार बनाने के लिए बफ और पॉलिश किया. गिल ने टो के कमजोर हिस्से को मजबूत करने के लिए धागे की बाइंडिंग और फैब्रिक फेसिंग लगाने के लिए कहा था जिसे कंपनी ने पूरा किया. बैट ठीक करने वाली कंपनी के मालिक ने कहा, ‘यह है तैयार बल्ला, जो अब बिल्कुल नया दिख रहा है – टो की मरम्मत पूरी हो चुकी है.

Share.
Exit mobile version