बिहार में एसआईआर को लेकर मचे घमासान पर महागठबंधन की तरफ से वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर खुद राहुल गांधी इस यात्रा में साथ-साथ चल रहे हैं. यात्रा के 10वें दिन प्रियंका गांधी और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी इस यात्रा में शामिल हुए. अब (why Prashant Kishore got angry) जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रेवंत रेड्डी पर हमला बोला है.

प्रशांत किशोर ने कहा , “अगर कांग्रेस, राहुल गांधी और गठबंधन रेवंत रेड्डी को चुनाव प्रचार के लिए बिहार लाए हैं, तो यह दर्शाता है कि वे बिहार के बारे में क्या सोचते हैं. रेवंत रेड्डी वही व्यक्ति हैं जिन्होंने कहा था कि मजदूरी करना बिहार के लोगों के डीएनए में है.

इसे भी पढ़ें – बिहार के एक घर में 900 से ज्यादा वोटर… राहुल के नए आरोपों पर क्या बोला चुनाव आयोग?

उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस ऐसे व्यक्ति को बिहार के मंच पर ला रहे हैं और हर जगह बैठा रहे हैं तो बिहार के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि उसे वापस तेलंगाना भेजा जाए. ताकि उसे याद रहे कि अगर बिहार के लोग सिर्फ मजदूरी करने के लिए पैदा हुए हैं तो वह यहां वोट क्यों मांग रहा है.”

why Prashant Kishore got angry – इससे पहले प्रशांत किशोर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था , “रेवंत कहते हैं कि बिहारियों के डीएनए में मजदूरी है. राहुल गांधी उन्हें बिहार में मंच पर घुमा रहे हैं, यह उनकी बिहार विरोधी मानसिकता दिखाता है. अगर रेवंत गांव में आए, तो जनता उन्हें लाठी-डंडों से भगा देगी.”

Share.
Exit mobile version