मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे को लेकर हर साल ऐसी खबरें आती हैं कि उन्हें सलमान खान का विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस ऑफिर हुआ पर उन्होंने शो को ठुकरा दिया. कई बार ये खबरें फैंस (Why Poonam Pandey Rejects Bigg Boss) को मिलती हैं. पर अब पूनम पांडे ने खुद बिग बॉस ठुकराने की सच्चाई और आने वाले वक्त में इस शो में जाने को लेकर बयान दिया है.
जब बिग बॉस को हर साल मना करने को लेकर सवाल हुआ तो पूनम पांडे ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैंने मना किया पर हर बार कुछ न कुछ हो जाता है. पूनम कहती हैं, “बिग बॉस को मना करने के लिए मैं बहुत छोटी हूं. हर बार जब भी वो शो मेरे पास आया है, पता नहीं, कुछ न कुछ होता है. कई बार हमारे बीच के जो लोग होते हैं…चीजें फिर हो नहीं पातीं. ये सब चीज़ें हुई हैं.”
ऑफर मिला तो अब क्या करेंगी?
बिग बॉस का ऑफर मिलने पर पूनम ने कहा, “इस साल या जब भी बिग बॉस का ऑफर मेरे पास आएगा, मैं खुशी खुशी कहूंगी कि प्लीज मुझे अपने घर में बुलाइए. मुझे भो थोड़ा सा झगड़ा करने दीजिए, मुझे थोड़ा सा प्यार करने दीजिए.” इनकार करने पर उन्होंने कहा कि कुछ चीज़ें बनती हैं कुछ चीजे़ं बिगड़ती हैं. ऐसे बहुत से जॉब होते हैं, सिर्फ बिग बॉस की ही बात नहीं है. वो चीज़ें आप तक आती ही नहीं हैं. पूनम ने कहा कि बहुत सी चीजें मुझतक आती ही नहीं हैं. हालांकि उन्होंने ये साफ किया कि ऑफर आया तो वो जरूर जाएंगी.
मौत की अफवाह उड़ाने पर क्या बोलीं?
पिछले साल अचानक पूनम की मौत की खबर आई. पर फिर पता चला की ये उनका एक पब्लिसिटी स्टंट था. इस बात से कई लोग भड़क गए थे. पर अब पूनम पांडे का कहना है कि उन्हें इस (Why Poonam Pandey Rejects Bigg Boss) बात का बिल्कुल भी दुख नहीं है क्योंकि उनकी वजह से सर्विकल कैंसर को लेकर काफी जागरूकता बढ़ी और लोगों ने वैक्सीन लगवाई. क्या जागरूकता का ये तरीका सही था? इस पर उन्होंने कहा, “ये तो बहस का मुद्दा है. पांच लोग होते हैं तो उसमें भी झगड़ा होता है. सबकी अपनी सोच अपनी राय है. और यहां तो इतने सारे दिमाग है तो कुछ लोग सपोर्ट करेंगे कुछ लोग विरोध और नफरत करेंगे.” उन्होंने कहा कि एक झूठ से मैंने जिंदगियां बचाई हैं.