जालंधर: पाकिस्तान के युद्ध के चल रहे हालात आज सामान्य होते नजर आए लेकिन इसके बावजूद बस यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पड़ोसी राज्यों द्वारा पंजाब में किए जाने वाले बसों के (bus passengers facing heavy problems) परिचालन में कमी देखने को मिल रही है, जिसके चलते विभिन्न रूटों पर जाने वाले यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है।

जानकारों का कहना है कि बसों का परिचालन सामान्य होने में अभी 1-2 दिन का समय लग सकता है। इसका मुख्य कारण यह है कि पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का पहले ही दिन उल्लघन कर दिया गया था, और आगे हालात फिर से खराब होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। बताया जा रहा है कि पड़ोसी राज्यों के परिवहन विभाग द्वारा हालातों पर पूरी नजर रखी जा रही है और जैसे ही स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी पंजाब में आने वाली बसों का परिचालन बढ़ जाएगा। इसके चलते दूसरे राज्यों की बसों पर निर्भर होने वाले यात्रियों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

bus passengers facing heavy problems – पंजाब के डिपुओं से होने वाला परिचालन भी अभी पूरी तरह से सामान्य नहीं हुआ है। अधिकारियों द्वारा सोमवार को सामान्य परिचालन करने के संकेत दिए गए हैं। बार्डर राज्यों से रात को होने वाला परिचालन खासा प्रभावित हो रहा है। वहीं, प्राइवेट बसों का पंजाब में होने वाला परिचालन भी प्रभावित हुआ है। प्राइवेट आप्रेटर बार्डर राज्यों में रात के समय परिचालन को लेकर असमंजस की स्थिति में फंसे हुए हैं। अब देखना होगा कि सोमवार को किन रूटों पर सामान्य स्थिति होगी और यात्रियों को राहत मिलेगी।

Share.
Exit mobile version