गुरुग्राम/नूंह : नूंह में साप्रदायिक हिंसा में कथित तौर पर शामिल (Violence Accused Arrested) एक व्यक्ति को पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान फिरोजपुर नमक गांव के निवासी उस्मान उर्फ पहलवान के तौर पर की गई है।

इसे भी पढ़ें – नूंह हिंसा में जांच जारी, कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा – सीएम खट्टर

पुलिस के अनुसार, 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान भीड़ के हमले के बाद नूंह में हुईं सांप्रदायिक झड़पों के मामले में अब तक 61 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 286 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन सांप्रदायिक झड़पों में दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित कुल छह लोगों की जान चली गई थी। बुधवार देर रात नूंह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उजीना नहर नाले के करीब से उस्मान को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फिरोजपुर नमक गांव से अली मेओ गांव की ओर जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – हरियाणा सरकार का फैसला, 450 अनधिकृत कालोनियां नियमित होंगी

Violence Accused Arrested – इसके बाद तलाश अभियान चलाया गया। पुलिस ने बताया कि जब उस्मान को रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलाईं और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली उसके पैर में लगी।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक देसी पिस्तौल, एक खोखा और मोटरसायकिल बरामद की गई। नूंह के पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी उस्मान नल्हार आगजनी मामले में वंछित है। उसका नल्हार मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।

Share.
Exit mobile version