लद्दाख में एक बड़ी दुर्घटना हो गई। सेना का वाहन सड़क से फिसलकर श्योक नदी (Vehicle Fall Into River) में गिर गया। इस हादसे में सेना के कम से कम सात जवान शहीद हो गए हैं। बाकी अन्य बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं। अधिक गंभीर घायलों को वायु सेना की मदद से हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वाहन करीब 50 से 60 फीट तक की गहराई में गिरा।

इसे भी पढ़ें – सेल में अकेला रहेगा टेरर फंडिंग का दोषी यासीन मलिक, नहीं मिलेगी कोई पैरोल या फरलो

Vehicle Fall Into River – भारतीय सेना ने एक बयान में कहा है, “26 सैनिकों का एक दल परतापुर में ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ में आगे की ओर बढ़ रहा था। वाहन सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया, जिससे सभी लोग घायल हो गए।सभी 26 सैनिकों को सेना के एक फील्ड अस्पताल में पहुंचाया गया और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया। बाद में सात जवानों ने दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें – हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी हाईकमान पर साधा निशाना, कहा हिन्दुओं और भगवान श्री राम से इतनी नफरत क्यों ?

भारतीय सेना ने कहा, “यह सुनिश्चित करने के प्रयास चल रहे हैं कि घायलों को सर्वोत्तम इलाज दिया जाए। अधिक गंभीर घायलों को हाई सेंटर रेफर करने के लिए वायु सेना की भी मदद ली जा रही है।

Share.
Exit mobile version