Advertisement

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए राजधानी में 139 केंद्र

0
103
UP Board Examination: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए राजधानी में 139 केंद्र
UP Board Examination: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए राजधानी में 139 केंद्र

UP Board Examination: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2020-21 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्र आवंटन सहित केंद्रों की सूची बुधवार को जारी कर दो। लखनऊ मैं 139 केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। इनमें 16 राजकीय, 77 सहायता प्राप्त और 46 स्कूल प्राइवेट हैं। इन पर 30 जनवरी को शाम पांच बजे तक आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए 112 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार कोविड गाइडलाइन के अनुसार, शारीरिक दूरी बनाए रखने के हिसाब से केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 139 की गई है। इनमें भी राजकीय और एडेड स्कूलों की संख्या ज्यादा है। स्कूलों के वाट्सएप ग्रुप पर केंद्रों की सूची और छात्रों की शिफ्टिंग भेज दी गई है। कोई भी आनलाइन आपत्ति दर्ज कराते हुए उसकी हार्ड कापी डीआईओएस कार्यालय में जमा कर सकता है।

इसे भी पढ़े: राजस्थान में पेट्रोल 100 रुपये के पार

नेशनल इंटर कालेज को भी बनाया सेंटर

प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची में नेशनल इंटर कालेज को शामिल किया गया है। करीब तीन साल पहले प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने को लेकर एसटीएफ ने पूर्व प्रिंसिपल सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से इसे सेंटर नहीं बनाया जा रहा था। अब इसे शामिल किया गया है। चौक स्थित अग्रसेन इंटर कालेज भी केंद्र बना है। यह केंद्र पतली सी गली के अंदर है, जहां सचल दल का वाहन नहीं जा सकता। पिछले कई वर्षों से इसे सेंटर नहीं बनाया जा रहा था, लेकिन इस बार प्रस्तावित किया गया है। यहां हाईस्कूल में 615 और इंटर में 1056 छात्र आवंटित किए गए हैं। सूची में माल व मलिहाबाद के साथ साथ शहर के भी कुछ ऐसे स्कूलों को केंद्र बनाया गया है जो विवादों में रहे हैं।

ये हैं माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रस्तावित परीक्षा केंद्र

UP Board Examination: बाबा ठाकुर दास इंटर कालज, सेंटीनियल इंटर कालेज, राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कालेज, गांधी विद्यालय इंटर कालेज, जीआइसी निशातगंज, राजकीय यूपी सैनिक इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज, जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज, काशीश्वर इटर कालेज, कुम्हरावा इंटर कालेज. महात्मा गांधी इ. का. मलिहाबाद, प्रगति आश्रम इंटर कालेज, सत्य नारायण तिवारी इंटर कालेज, शिवनंदन इंटर कालेज, सुन्नी इंटर कालेज, स्वतंत्र इंटर कालेज. आरबीएमएल इंटर कालेज, रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल, राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटर कालेज, टेक्निकल इंटरमीडिएट कालेज, दयानंद गर्ल्स इंटर कालेज, राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज शाहमीना रोड, कस्तूरबा कन्या इंटर कालेज सआदतगंज, गुरुनानक विद्यालय गर्ल्स इंटर कालेज, स्वतंत्र गर्ल्स इंटर कालेज, अग्रसेन ई. का. अमीनाबाद इं. का अमीदौला इस्लामिया इंटर कालेज, ब्वायज एंग्लो बंगाली इं. का. बख्शी का तालाब इंटर कालेज, बप्पा श्रीनारायण वोकेशनल इंटर कालेज, काल्विन तालुकेदार्स कालेज, डीएवी इटर कालेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कालेज, राजकीय जुबिली इंटर कालेज, गोपी नाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी गर्ल्स इंटर कालेज, गिरधारी सिंह इंटर कालेज. हरिचद इंटर कालेज, इंडस्ट्रियल इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज आलमबाग, कालीचरण इंटर कालेज, बीटीएस इंटर कालेज, खालसा इंटर कालेज. लखनऊ मांटेसरी इंटर कालेज, लाला राम स्वरूप शिक्षण संस्थान इंटर कालेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज, एमकेएसडी इंटर कालेज निशातगंज, एमडी शुक्ला इंटर कालेज, बीएन लाल वोकेशनल इंटर कालेज, नेशनल इंटर कालेज, नवजीवन इंटर कालेज, क्वींस एग्लो संस्कृत इंटर कालेज, आरपीटी इंटर कालेज, रामाधीन सिंह इंटर T कालेज, विद्यात हिन्दू इंटर कालेज. बिशन नारायण इंटर कालेज शिया इंटरमीडिएट कालेज, राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कालेज, जय नारायण इंटर कालेज, जेपी साहू इंटर कालेज, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज, भारतीय बालिका विद्यालय इंटर कालेज, राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज श्रृंगार नगर, हनुमान प्रसाद रस्तोगी गर्ल्स इंटर कालेज, एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स इंटर कालेज, जनता गर्ल्स इंटर कालेज आलमबाग, करामत मुस्लिम गर्ल्स इंटर कालेज, खुन खुन जी गर्ल्स इंटर कालेज, कृष्णा देवी गर्ल्स इंटर कालेज, लाल बाग गर्ल्स इंटर कालेज, मोती लाल नेहरू मेमोरियल गर्ल्स.

हेल्पलाइन दूर करेगी छात्रों की समस्याएं

UP Board Examination: अगर आप यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट हैं देने वाले की और प्रयोगात्मक परीक्षा मुख्य विषयों जैसे भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान में कोई समस्या है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। 31 जनवरी को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय ‘प्रयोग परामर्श नाम से हेल्पलाइन शुरू करेगा। इन विषयों से जुड़े छात्र मोबाइल नंबर 9415664679 पर दोपहर 12 से तीन बजे तक फोन करके समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। इसका शुभारंभ डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह करेंगे। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार इस बार भी प्रयोगात्मक परीक्षाएं होनी हैं। कोविड की वजह से कुछ बदलाव हुए हैं, इसकी जानकारी विद्यार्थियों को दी जाएगी। निर्धारित समय में हेल्पलाइन नंबर पर सवाल पूछे जा सकेंगे।

इसे भी पढ़े: Exam Centres increased by 10%, 8497 Centres Identified for Exams

Rajasthan में Sachin Pilot और Ashok Gehlot के 6 मंत्रियों पर लटकी तलवार !