मुंबई : जंगली पिक्चर्स द्वारा उलझ का मनोरंजक ट्रेलर रिलीज किए जाने के साथ इंतज़ार खत्म हो गया है। फिल्म में जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू नज़र आएंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित उलझ दर्शकों को अंतरराष्ट्रीय डिप्लोमेसी (Ulajh Trailer Released) वाली दुनिया में ले जाती है।
इसे भी पढ़ें – ‘मटका किंग’ में नागराज मंजुले के साथ काम करना सीखने का बड़ा अवसर : कृतिका कामरा
इस रोमांचक कहानी में जान्हवी कपूर ने सुहाना का किरदार निभाया है। वह लंदन दूतावास में अपने महत्वपूर्ण कार्य के दौरान एक विश्वासघाती व्यक्तिगत साजिश में उलझी हुई युवा राजनयिक है। जैसे-जैसे वह अपने करियर की जटिलताओं से निपटती है, वह खुद को अपनी विरासत के बोझ और धोखे के जाल में उलझी हुई पाती है, जहाँ हर सहयोगी दुश्मन हो सकता है।
Ulajh Trailer Released – जान्हवी कपूर का किरदार और उनके एक्शन दर्शकों के लिए रोमांच की एक अलग ही दुनिया ले कर आते हैं, जिससे यह फिल्म उनके फैंस के लिए मस्ट वाच हो जाती है। ट्रेलर में इंटेंसिटी है, जिसमें जान्हवी, गुलशन और रोशन के बेहतरीन अभिनय को दिखाया गया है। हर किरदार ग्रे शेड्स से भरा हुआ है, जो सस्पेंस और अप्रत्याशित ट्विस्ट की रोलरकोस्टर राइड का वादा करता है।
इसे भी पढ़ें – काम पर लौटीं ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान, टेप से छिपाए कीमोथेरेपी के निशान…सिर पर लगाया विग
दर्शक दिल को थामने वाले पलों और सीट से चिपके रहने वाले ड्रामा की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि ‘उलझ’ जाल, साजिशों और विश्वासघात की एक मनोरंजक कहानी को सामने लाती है। आकर्षक कहानी और शानदार अभिनय के साथ यह फिल्म बिलकुल अलग तरह के सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।