पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में रविवार को दुकान के बेसमेंट में दम घुटने से दो लोगों की मौत (Two People Died) हो गई। दुकान के मालिक का 22 वर्षीय इकलौता बेटा वैभव कथूरिया और नौकर 40 वर्षीय जाकिर बेसमेंट में लकड़ी लेने के लिए गए थे। कुछ समय पहले ही बेसमेंट में दीमक से बचाव के लिए केमिकल का छिड़काव किया गया था। माना जा रहा है कि केमिकल की जहरीली दुर्गंध से उनका दम घुट गया। बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत (Two People Died) घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें – हैरिटेज पार्क: माननीय राष्ट्रपति जी ने किया उद्घाटन,पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र
Two People Died – मृतक 22 वर्षीय वैभव कथूरिया परिवार के साथ गीता कॉलोनी में रहता था। परिवार में पिता राकेश कथूरिया समेत अन्य सदस्य हैं। राकेश कथूरिया आरके ट्रेडिंग कंपनी के नाम से गांधी नगर में दुकान चलाते हैं। दुकान में साइकिल रिक्शा और ठेला रिक्शा बनाने का काम किया जाता है। वैभव दुकान पर पिता का हाथ बंटाता था। वहीं, मृतक जाकिर दुकान पर काम करता था। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और न्यू उस्मानपुर में किराये पर रहता था।
दुकान के कर्मचारी अबरार ने बताया कि रविवार सुबह 10:30 बजे दुकान खुली थी। वैभव व जाकिर भी मौजूद थे। वह खुद रिम लेने चला गया था, जबकि वैभव व जाकिर बेसमेंट से लकड़ी लेने गए थे।अबरार ने बताया कि पांच मिनट बाद जब वह लौटा तो वैभव व जाकिर बेसमेंट में बेहोश पड़े थे। बेसमेंट की लकड़ी की सीढ़ी टूटी हुई थी। उसने पुलिस को सूचना दी। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें – AAP की नजर छत्तीसगढ़ पर, अगले वर्ष विधानसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी
जांच में पता चला कि बेसमेंट संकरा और दमघोंटू है। कुछ समय पहले ही लकड़ी खराब न हो, इसके लिए दीमकरोधी केमिकल का छिड़काव किया गया था। केमिकल की वजह से ही दम घुटने से दोनों की मौत हो गई।बेसमेंट में उतरते समय ही लकड़ी की सीढ़ी टूट गई थी। दम घुटने पर दोनों ने निकलने का प्रयास किया होगा, लेकिन सीढ़ी टूटने की वजह से वो कामयाब नहीं हो पाए।वैभव राकेश कथूरिया का इकलौता बेटा था। हाल ही में उसकी शादी हुई थी। उसकी मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिवार के लोग सदमे में है। पुलिस की टीम हादसे की जांच में जुटी है।