लुधियाना: सड़कों पर वाहन चलाते समय स्टंटबाजी में अब युवतियां भी पीछे नहीं रहीं। ऐसी ही एक लड़की की वीडियो काफी वायरल हो रही है। वीडियो जगराओं पुल की बताई जा रही है जहां स्कूटर पर सवार एक युवती कभी अपने हाथ छोड़ देती है और कभी स्कूटर चलाते समय ही उस पर खड़ी हो रही है। हालांकि अभी युवती की पहचान नहीं हो सकी है। अधिकारी इसका प्रयास कर रहे हैं।  बता दें कि पिछले कुछ महीनों से वायरल वीडियो के आधार पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ऐसे लापरवाह चालकों की पहचान कर लगातार उनके चालान कर रहे हैं। कइयों के (this girl created a ruckus on ludhiana streets) वाहनों को जब्त भी किया गया है लेकिन बावजूद इसके लोग सुधरने को तैयार नहीं और सड़कों को खेल का मैदान समझकर स्टंटबाजी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – National Highway पर दिल दहला देने वाला हादसा, राहगीरों की निकली चीखें..

दुगरी में हादसे के बाद 3 अंडरएज चालकों के चालान
this girl created a ruckus on ludhiana streets –
दुगरी के ड्रमां वाला चौक में बीते दिनों एक हादसा हो गया था, जिसमें एक किशोर बुरी तरह घायल है। लोगों का आरोप था कि हादसा करने वाली कार को एक नाबालिग चला रहा था। इसके बाद लोगों का विरोध देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने वहां पर अंडरएज चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा ऐसे 3 अंडरएज चालकों के चालान किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। लोग अपने नाबालिग बच्चों को वाहन की चाबी देने से परहेज करें।

Share.
Exit mobile version