यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए व्हाट्सऐप में नए-नए फीचर्स जुड़ते रहते हैं, अब कंपनी ने आप लोगों की सुविधा के लिए ऐप में WhatsApp Voice Chats फीचर को जोड़ दिया है. हालांकि, ये फीचर (funny app on WhatsApp) पहले से उपलब्ध है लेकिन पहले ये फीचर केवल बड़े व्हाट्सऐप ग्रुप्स के लिए उपलब्ध था लेकिन अब इसे हर साइज के ग्रुप के लिए जारी कर दिया गया है. इसका मतलब ये है कि ग्रुप बड़ा हो या छोटा अब व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल सभी यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे.
इस फीचर के आने से यूजर्स को ये फायदा होगा कि चैट करते हुए अगर ग्रुप कॉल करने की जरूरत महसूस होती है तो अब कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इस फीचर के जरिए अब बिना कॉल मिलाए भी बातचीत कर पाएंगे. इस फीचर को किस तरह से यूज करना है, चलिए जानते हैं.