दिल्ली के शराब घोटाले में तीसरी गिरफ्तारी (Third Arrest) हो गई है। सीबीआई ने अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपी अभिषेक रॉबिन डिस्ट्रीब्यूशन फर्म से जुड़ा हुआ है और शराब घोटाले के लिए फर्म के इस्तेमाल का आरोप है। इससे पहले आम आदमी पार्टी से जुड़े कारोबारी विजय नायर और शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को अरेस्ट किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें – निर्लज्जता से मांग लेते हो माफी, LG ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी

अधिकारियों ने बताया कि अभिषेक बोइनपल्ली दक्षिणी भारत के कुछ शराब कारोबारियों के लिए कथित तौर पर काम करता था। उसे रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पाया कि वह कुछ महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देने से बच रहा है, जिसके बाद उसे देर रात हिरासत में ले लिया गया।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली शराब घोटाले में 35 जगह फिर छापे, डिजिटल उपकरण और दस्तावेज के साथ ईडी ने जब्त किये 1 करोड़ रुपये

Third Arrest – दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले की सीबीआई और ईडी जांच कर रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर एक बनाया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की भी आशंका जता चुके हैं। हालांकिि, उन्होंने सिसोदिया का बचाव करते हुए कहा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है।

Share.
Exit mobile version