टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है, जिसकी शुरुआत 20 जून से होनी है. उससे पहले टीम इंडिया ने इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला और फिर एक दिन के रेस्ट के बाद बैकिनहम से हेडिंग्ले के लिए रवाना हो गए. लेकिन, इन सबके बीच एक और चीज हुई. ऐसी खबर है कि विराट कोहली ने भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को अपने लंदन वाले घर (team India party) पर दावत दी है. उन्होंने उन्हें खाने के लिए घर पर बुलाया.

पहले भी हुई है ऐसी पार्टी

भारतीय क्रिकेट में सीनियर खिलाड़ियों या किसी टीममेट की ओर से टीम को दावत देने का चलन पुराना है. रांची में टीम इंडिया के या आईपीएल मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को ऐसा करते खूब देखा गया है. मोहम्मद सिराज भी एक बार अपने हैदराबाद वाले घर पर बिरयानी पार्टी दे चुके हैं, जिसमें विराट कोहली भी पहुंचे थे. वहीं आईपीएल 2025 के दौरान दिनेश कार्तिक ने RCB के सभी खिलाड़ियों को चेन्नई में अपने घर बुलाकर पार्टी दी थी .

विराट की डिनर पार्टी में कौन-कौन पहुंचे?

अपने लंदन वाले घर पर विराट कोहली ने भी कुछ वैसा ही किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को डिनर के लिए अपने घर बुलाया. रिपोर्ट के मुताबिक, विराट (team India party) की डिनर पार्टी में भारतीय टीम के जो खिलाड़ पहुंचे उनमें कप्तान शुभमन गिल, उप-कप्तान ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी पहुंचे.

 

Share.
Exit mobile version