आज यानी 1 फरवरी के दिन संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया. माना जा रहा था कि इन बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव देखने को मिलेगा. लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. मिला तो शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव.

इसे भी पढ़ें – देश में नहीं घटा भ्रष्टाचार, जाने दुनिया में कौन से नंबर पर है भारत

निफ्टी में दिखा उतार-चढ़ाव

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स दोपहर के कारोबार में 139.37 अंक गिरकर 71,612.74 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.15 अंक फिसलकर 21,692.55 अंक पर रहा। बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में दोनों सूचकांकों ने थोड़ी देर में वापसी की सेंसेक्स 91.52 अंक बढ़कर 71,843.63 अंक पर और निफ्टी 17.95 अंक चढ़कर 21,743.65 अंक पर कारोबार करने लेगा।

इसे भी पढ़ें – Interim Budget 2024 : 11 बजे अंतरिम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे अधिक नुकसान में थे। मारुति, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।

Share.
Exit mobile version