विधानसभा चुनाव की आहट के बीच मुजफ्फरपुर में जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है. गायघाट में राजद विधायक निरंजन राय को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा. बाढ़ ग्रस्त (villagers surrounded the MLA) इलाके में निकले विधायक को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पूछा कि आप पांच साल कहां थे.

इसे भी पढ़ें – प्यार का ड्रामा! पांच बच्चों की मां लिव-इन से लौटी, पति के लिए सड़क पर किया हंगामा

विरोध के दौरान विधायक के समर्थकों और ग्रामीणों मे तीखी बहस हुई. विधायक के विरोध का वीडियो वायरल हो रहा है. विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है, लेकिन मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा से राजद विधायक निरंजन राय को शुक्रवार को अपने ही क्षेत्र में ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें – M3 फैक्टर पर दांव : मैथिली ठाकुर की पॉलिटिक्स में एंट्री! महिला, मिथिला और म्यूजिक से कैसे बदलेंगी बिहार की राजनीति?

villagers surrounded the MLA – दरअसल, विधायक निरंजन राय बाढ़ग्रस्त बेनीबाद और आसपास के इलाकों में पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और सवाल दागने शुरू कर दिए- पिछले पांच साल कहां थे? अब चुनाव के समय ही क्यों आए हैं? ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हर साल बाढ़ आती है, लेकिन कोई ठोस राहत व्यवस्था नहीं की जाती है. सड़कों की हालत भी बदतर है.

Share.
Exit mobile version