बिहार के गयाजी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग से दस जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने मामले में आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पटना एयरपोर्ट में भी एक (high alert in Bihar) महिला तीन दिन से लगातार देखी जा रही थी. शक होने पर जब महिला की तलाश ली गई तो पुलिस के होश फाख्ता हो गए.
पहले केस की बात करें तो, गयाजी के गया एयरपोर्ट पर सामान की स्कैनिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली. जिंदा कारतूस मिलने के बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. यात्री का नाम अनुज कुमार बताया जा रहा है. वह विष्णुपद थाना अंतर्गत चांद चौरा, ललित नगर का निवासी बताया जा रहा है. आखिर ये शख्स इन कारतूसों से क्या करने वाला था और कहां इन्हें लेकर जा रहा था, इसका पता पुलिस लगाने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें – महागठबंधन का मास्टरस्ट्रोक : RJD ने पेश किया 3-3 उपमुख्यमंत्री फॉर्मूला, कांग्रेस-VIP को ऐसे साधा जाएगा