बिहार के गयाजी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग से दस जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने मामले में आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पटना एयरपोर्ट में भी एक (high alert in Bihar) महिला तीन दिन से लगातार देखी जा रही थी. शक होने पर जब महिला की तलाश ली गई तो पुलिस के होश फाख्ता हो गए.

पहले केस की बात करें तो, गयाजी के गया एयरपोर्ट पर सामान की स्कैनिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली. जिंदा कारतूस मिलने के बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. यात्री का नाम अनुज कुमार बताया जा रहा है. वह विष्णुपद थाना अंतर्गत चांद चौरा, ललित नगर का निवासी बताया जा रहा है. आखिर ये शख्स इन कारतूसों से क्या करने वाला था और कहां इन्हें लेकर जा रहा था, इसका पता पुलिस लगाने में जुटी है.

इसे भी पढ़ें – महागठबंधन का मास्टरस्ट्रोक : RJD ने पेश किया 3-3 उपमुख्यमंत्री फॉर्मूला, कांग्रेस-VIP को ऐसे साधा जाएगा

पुलिस ने बताया- गया एयरपोर्ट पर रोज की तरह यात्रियों के सामान की एक्सरे मशीन की मदद से स्कैनिंग की जा रही थी. इसी दौरान यात्रा के लिए जा रहे एक युवक के बैग से दस जिंदा कारतूस बरामद किए गए. तुरंत इस बात की जानकारी मगध मेडिकल थाना को दी गई.

high alert in Bihar – वहीं, दूसरे मामले में बुधवार को ही पटना एयरपोर्ट पर एक महिला को भी संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया गया. महिला तीन दिनों से पटना एयरपोर्ट पर घूम रही थी. संदेह होने पर सुरक्षा एजेंसियों ने महिला की तलाशी ली और इस पूरी घटना की सूचना एयरपोर्ट थाने को दी. इस मामले में भी पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.

Share.
Exit mobile version