पंजाब के बटाला में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां कादियां रोड पर बदमाशों ने आज सुबह दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतकों में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर भी शामिल हैं. इसके अलावा एक युवक करनवीर सिंह है, जोकि घूमण कलां के भिखोवाल गांव निवासी है. सूचना पर (double murder in Batala) पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुटी है.

घटना उस वक्त हुई, जब करनवीर सिंह और हरजीत कौर एक स्कॉर्पियो में बैठे थे. इसी बीच, अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, करनवीर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल हरजीत कौर को तुरंत बटाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही बटाला पुलिस के डीएसपी सिटी परमवीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी परमवीर सिंह ने बताया कि उन्हें कादियां रोड पर फायरिंग की वारदात की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्होंने एक युवक को मृत पाया, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल थी, जिसे तुरंत अमृतसर रेफर कर दिया गया. उन्होंने पुष्टि की कि अमृतसर के अस्पताल में महिला की भी मौत हो गई है.

double murder in Batala – हालांकि, डीएसपी ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि मृतक महिला हरजीत कौर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां थीं. उन्होंने बताया कि मृतक नौजवान करनवीर सिंह के पिता पुलिस में एएसआई हैं, और मृतक हरजीत कौर उनकी रिश्तेदार थीं. पुलिस ने मृतक नौजवान के पिता के बयानों के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

Share.
Exit mobile version