मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति पर कार चढ़वाने वाली आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 20 मार्च को आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर (police arrested accused wife) पति पर कार चढ़वाई थी जिसमें पति गंभीर रूप से घायल हो गया था. झांसी रोड पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था. पत्नी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 2000 का इनाम भी घोषित किया था.

इसे भी पढ़ें – मुरैना में 45 लाख के फर्जी भुगतान की शिकायत पर मारपीट, वीडियो वायरल

police arrested accused wife – घटना को 20 मार्च को ग्वालियर के नाका चंद्रबदनी इलाके में अंजाम दिया गया था. पत्नी ने अनिल पाल को एक कार ने कुचलवाकर जान से मरवाने की साजिश रची थी. दरअसल, इस कार को अनिल की पत्नी रजनी का प्रेमी मंगल सिंह चल रहा था. दिनदहाड़े इस घटना का अंजाम दिया गया था. वहीं यह घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. हादसे में पति अनिल पाल गंभीर रूप से घायल हो गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर झांसी रोड थाना पुलिस ने इसमें अनिल की शिकायत पर उसकी पत्नी रजनी और प्रेमी मंगल सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था.

पत्नी पर था दो हजार का इनाम

घटना के बाद पुलिस ने प्रेमी मंगल सिंह को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था लेकिन पत्नी रजनी फरार चल रही थी. आरोपी पत्नी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 2000 का इनाम भी घोषित किया था. आज सूचना मिलने पर झांसी रोड पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस रजनी को कोर्ट में पेश कर अगली कार्रवाई करने की बात कह रही है. पति ने पत्नी और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

Share.
Exit mobile version