कश्मीरी पंडितों पर अत्यचार और पलायन पर आधारित ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) अभी सबसे ज्यादा चर्चा में है। हालाँकि फिल्म का प्रमोशन बहुत ज्यादा नहीं हुआ फिर भी इसे जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी मिल रही। इसी का नतीजा है सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लोग उमड़ पड़े हैं। कई राज्य की सरकारों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। इस क्रम में सोमवार को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने अपने-अपने राज्य में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया। कर्नाटक, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में यह फिल्म पहले ही टैक्स फ्री हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें – ‘प्यार निभाना सजना’ का होली गीत जारी
The Kashmir Files – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘आज ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से फोन पर बातचीत हुई। मैंने उन्हें बेहतरीन निर्देशन के साथ फिल्म के माध्यम से कश्मीरी हिंदुओं पर अत्याचार दिखाने के लिए बधाई दी। इसके साथ ही मैंने मुख्य सचिव को इस फिल्म को उत्तराखंड में टैक्स फ्री करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का भी आदेश दिया। बेहद इमोशनल थीम पर बनी इस फिल्म को देखकर बहुत उत्साहित हूं।” इसके अलावा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी निर्देश जारी कर प्रदेश में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने का आदेश दिया।
अब तक फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सात भाजपा शासित राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है। मध्य प्रदेश सरकार ने तो प्रदेश की सभी पुलिसकर्मियों को यह फिल्म देखने के लिए छुट्टी का ऐलान किया है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पुलिसकर्मी ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखने जाने के लिए छुट्टी ले सकते हैं। इसके लिए डीजीपी को निर्देश जारी कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – कपिल शर्मा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ प्रमोट न करने का बताया सच