दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम के बीच नमो भारत ट्रेन अगले महीने में 15 जून के बाद चलने की उम्मीद है. इसके लिए तैयारियां लगभग पूर कर ली गई हैं. 82 किलोमीटर के इस कॉरिडोर के खुलने से लोग सराय काले खां से मोदीपुरम तक आसानी से पहुंच सकेंगे. वहीं 82 किलोमीटर के सफर मात्र 45 मिनट में पूरा (Namo Bharat train will start soon) किया जा सकेगा. इस कॉरिडोर की कुल लंबाई में से 55 किलोमीटर का हिस्सा पहले से ही चालू हैं, जबकि शेष 27 किलोमीटर लंबे रूट पर काम तेजी से चल रहा है. वहीं इस कॉरिडोर के विस्तार के लिए सराय काले खां से जंगपुरा के बीच काम अब भी चल रहा है.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के मैनेजिंग डायरेक्टर शलभ गोयल ने कॉरिडोर निर्माण को लेकर चल रहे काम का निरीक्षण किया. शलभ गोयल ने मेरठ के शताब्दीनगर से मोदीपुरम तक काम का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने काम को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए. जिससे हर हाल में 15 जून के बाद लोगों के लिए सेवा शुरू की जा सके.

Namo Bharat train will start soon – एनसीआरटीसी अधिकारियों ने कहा कि सराय काले खां से मोदीपुरम तक निर्माण कार्य पूरा हो गया है. अभी फिनिशिंग का काम चल रहा है जो अंतिम चरण में है. नमो भारत और मेरठ मेट्रो का ट्रायल चल रहा है. एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल ने शनिवार को रैपिड रेल प्रोजेक्ट के नमो भारत कॉरिडोर के शताब्दीनगर से मोदीपुरम तक के अंतिम खंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एनसीआरटीसी के डायरेक्टर और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

Share.
Exit mobile version