कांग्रेस सांसद तारिक अनवर इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं. तारिक अनवर ने रविवार को बिहार के कटिहार में मनिहारी और बरारी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. वहीं का उनका एक वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में गांव के लोग तारिक अनवर को अपने कंधे पर उठाकर ले जाते हुए नजर आए. वीडियो वायरल (health was deteriorated) होने के बाद बीजेपी ने इस पर निशाना साधा है. वहीं, अब कांग्रेस नेता ने इस पर सफाई पेश की है.

कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल होने के बाद अब उन्होंने अपनी सफाई सामने रखी है. उन्होंने कहा, मुझे थोड़ी लू लग गई थी क्योंकि बहुत गर्मी थी. दूसरी बात यह है कि, वहां के लोगों की मोहब्बत थी, वो कह रहे थे कि आप कीचड़ में जाएंगे तो फंस जाएंगे, गिर जाएंगे. तो इसीलिए उन्होंने कंधे पर उठा लिया इसके अलावा और कोई बात नहीं है. उन्होंने आगे कहा, लू लगने की वजह से मैं असहज महसूस कर रहा था, लोगों ने इसको देखा तो उन्होंने खुद कहा कि आप कीचड़ में मत चलो, हम आपको वहां तक पहुंचा देंगे.

health was deteriorated – तारिक अनवर ने आगे कहा, आज तो बिहार की जनता पूरे विपक्ष को कंधे पर उठाना चाहती है. उन्होंने राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की वोट चोरी को लेकर हुई यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से अभी यात्रा हुई और यात्रा में हमें लोगों का समर्थन मिला. युवा आगे आए, महिलाएं आगे आईं. ऐसा लगता है कि बिहार की जनता इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष को अपने कंधों पर उठा लेगी.

Share.
Exit mobile version