जीरकपुर: जीरकपुर के बलटाना इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात सैनी विहार फेज-1 में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक बुजुर्ग महिला और उनके साथ जा रहे एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। घटना रात करीब 11 बजे की है, जब सैनी विहार निवासी मीना रानी अपने 18 वर्षीय भतीजे केशव के साथ किसी परिचित के घर जा रही थीं। जैसे ही दोनों गली से बाहर निकलीं, 5-6 कुत्तों के झुंड ने अचानक उन पर हमला कर दिया और दोनों को घायल कर दिया। हमले के दौरान मीना और केशव डर गए और जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगे।

शोर सुनकर आस-पास के घरों से लोग मौके पर आए और कुत्तों को भगाया और दोनों को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टर के अनुसार, दोनों के पैरों में गहरे घाव हैं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। बलटाना निवासियों का कहना है कि आवारा कुत्तों की संख्या बेकाबू होकर बढ़ रही है और रात के समय उनमें डर बढ़ गया है कि लोगों का अकेले बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। कई बार बच्चों और बुजुर्गों पर भी हमले हो चुके हैं, लेकिन नगर परिषद द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

शहरवासियों का आरोप है कि नगर परिषद की लापरवाही के कारण न तो कुत्तों की नसबंदी हो रही है और न ही उन्हें रिहायशी इलाकों से हटाया जा रहा है। हर गली-मोहल्ले में घूमते इनके झुंड कभी भी हमला कर देते हैं। शहरवासी प्रशासन से मांग करते हैं कि इस गंभीर समस्या का तुरंत समाधान किया जाए और लोगों को भयमुक्त किया जाए। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Share.
Exit mobile version