वेनेजुएला में ऑपरेशन के बीच अमेरिकी सेना का एक और बड़े अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक दक्षिणी कमान के प्रमुख नौसेना एडमिरल एल्विन होल्सी ने (tension due to operation on Venezuela) अपना पद छोड़ दिया है. होल्सी का कार्यकाल 2027 तक था, लेकिन रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के साथ तनाव के कारण उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया है.

एक्सियोस के मुताबिक होल्सी के पास वेनेजुएला बॉर्डर पर जहाजों की निगरानी का जिम्मा था. होल्सी वेनेजुएला पर अटैक नहीं करना चाहते थे, लेकिन अमेरिकी सरकार यहां पर बड़े ऑपरेशन चलाने की तैयारी में है.

इसे भी पढ़ें – ऐतिहासिक फैसला! पाकिस्तान में आवारा कुत्तों की हत्या पर सरकार के खिलाफ दर्ज होगा केस

डोनाल्ड ट्रंप की सरकार आने के बाद से ही सेना के उच्च अधिकारियों का इस्तीफा जारी है. पिछले 3 महीने में टॉप कमांडर स्तर के 8 अधिकारियों का इस्तीफा हुआ है. इनमें जॉइंट चीफ जनरल चार्ल्स “सीक्यू” ब्राउन जूनियर, एनएसए जनरल टीम हॉग, नौसेना संचालन प्रमुख एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी, तटरक्षक कमांडेंट एडमिरल लिंडा फगन, रक्षा नवाचार इकाई के प्रमुख डग बेक का नाम प्रमुख है.

दिलचस्प बात है कि सभी अधिकारियों का इस्तीफा सरकार से टकराव के कारण ही हुआ है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रक्षा मंत्री पीटर हेगसेथ ने सेना के एक कार्यक्रम में बयान दिया. इस बयान में कहा था कि जो लड़ नहीं पाएंगे, जो जंग के लिए तैयार नहीं हैं, वो सेना से दूर हट जाएं.

tension due to operation on Venezuela – एक्सियोस के मुताबिक कुछ इस्तीफे भले टकराव की वजह से हो, लेकिन अधिकांश लोगों पर इसलिए प्रेशर बनाया गया, जिससे ट्रंप के पुराने लोगों को सेट किया जा सके. डोनाल्ड ट्रंप 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं.

Share.
Exit mobile version