गर्मी का कहर उत्तर भारत पर जारी है। जी हाँ, इस बार तो हिमाचल प्रदेश का ऊना भी राजस्थान के शहरों से ज्यादा तप रहा है। बीते शुक्रवार को ऊना का तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों से भी ज्यादा है।

इसे भी पढ़ें – आचार संहिता हट गई है, अब विकास के कार्य शुरू करवाये सरकार : जयराम ठाकुरआचार संहिता हट गई है, अब विकास के कार्य शुरू करवाये सरकार : जयराम ठाकुर

18 जून तक गर्मी से राहत नहीं

वहीं 14 जून को रिकॉर्ड किए गए अधिकतम तापमान वाली जगहों में प्रयागराज, डेहरी, डाल्टनगंज, पटियाला, गंगानगर और रोहतक जैसे शहरों के नाम शामिल हैं, जहां तापमान 45° सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और झारखंड के दूसरे इलाकों में भी लू का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग आईएमडी का कहना है कि 18 जून तक इस भीषण गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है।

वहीं दूसरी ओर, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आने से से कुछ इलाकों में जल्द ही बारिश हो सकती है। कोंकण, गोवा, तेलंगाना और असम में बारिश की संभावना है। उत्तर भारत के निवासियों को सावधानी बरतने और गर्मी से बचने की सलाह दी गई है।

Share.
Exit mobile version