प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर रहेंगे. ये उनका बिहार में 51वां दौरा है. इस दौरे के दौरान वह सिवान जिले में 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखांएगे. पीएम मोदी के दौरे से पहले सियासत तेज हो गई है. दरअसल, (Modi’s visit to Bihar today) आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोला है और 10 सवाल दागे हैं.

तेजस्वी यादव के ये हैं 10 सवाल
  1. आप विगत चुनावों में झूठ की चाशनी में लिपटी 200 से अधिक रैलियों को संबोधित कर बिहारियों को भ्रमित करने के सारे पैमाने तोड़ चुके हैं. हमारा विनम्र आग्रह है कि बिहार आने से पहले आप अपने पूर्व के भाषणों और वादों का अवलोकन व विश्लेषण करें. मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि आप स्वयं के भाषण सुन शर्मिंदगी के चलते खुद से ही बात नहीं कर पाएंगे? क्या आप इस आग्रह को स्वीकार करेंगे?
  2. क्या आप फिर 2015 से निरंतर की जा रही घोषणाओं के दिखावटी शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ की पुनरावृत्ति करेंगे?
  3. क्या आप बिहारवासियों को स्पष्टीकरण देंगे कि बिहार में 20 वर्षों से एवं केंद्र में 11 वर्षों से एनडीए की डबल इंजन पॉवर्ड सरकार रहने के बावजूद आपके अपने नीति आयोग एवं भारत सरकार की अनेक मानक एजेंसियों की रिपोर्ट में बिहार गरीबी, बेरोजगारी, प्रति व्यक्ति आय, निवेश, साक्षरता दर एवं औद्योगीकरण में देश में सबसे फिसड्डी राज्य क्यों है?
  4. क्या आप सारण प्रमंडल वासियों को बताएंगे कि लालू प्रसाद जी ने इस प्रमंडल में असंख्य विकास कार्यों सहित जेपी विश्वविद्यालय की स्थापना, तीन बड़े रेलवे कारख़ाने स्थापित किए थे? मढ़ौरा में लालू जी द्वारा स्थापित रेल इंजन कारखाने से अब विदेशों में भी इंजन भेजे जा रहे है?
  5. क्या आप बिहारवासियों को बताएंगे कि एनडीए के 20 वर्षों के शासनकाल में 65000 से अधिक निर्दोष लोगों की हत्याएं हुई है? 25000 लड़कियों के साथ बलात्कार हुए है? क्या आप एनडीए के राक्षसराज की यह उपलब्धि बताने में शरमायेंगे या इसे भूल जाएंगे?
  6. क्या आप देशवासियों को बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अचेत अवस्था की जानकारी देंगे जैसे कि आप ओडिशा के तत्कालीन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी के बारे में बताते थे?
  7. क्या आज की रैली में आप एनडीए (नेशनल दामाद आयोग) में मनोनीत गठबंधन के जमाईयों को सम्मानित करेंगे?
  8. क्या आप बिहार की ध्वस्त विधि व्यवस्था के चलते मुख्यमंत्री आवास और राज भवन के बाहर होने वाली गोलीबारी की घटनाओं की निंदा करने का साहस जुटाएंगे या सुविधाजनक तरीके से 20 वर्षों की सरकार की विफलता को नजरअंदाज करते हुए इसके लिए त्रेता अथवा द्वापर युग में विचरण करते हुए विपक्षियों को कोसेंगे?
  9. क्या आप 20 वर्षों की एनडीए सरकार में हुए 2 लाख करोड़ से अधिक की लूट के 100 से ज्यादा घोटालों को गिनाएंगे? सनद रहे पूर्व में आप नीतीश कुमार जी के 33 घोटालों को तो स्वयं अपने मुखारविंद से गिना चुके है?
  10. क्या आप अपने मुखारविंद से गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, (Modi’s visit to Bihar today) रिश्वत खोरी, पलायन, पेपर लीक और डोमिसाइल नीति जैसे दिव्य, विचारपूर्ण और ज्वलंत मुद्दों का जिक्र करेंगे?  
Share.
Exit mobile version