Lal Salaam : साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपनी हिट फिल्मों के लिए फेमस रजनीकांत के आज लाखों फैन हैं. कहीं-कहीं तो उनके फैंस उनकी पूजा तक करते हैं. अब इससे यह अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि उन्होंने कुछ तो ऐसा किया ही होगा.
जिससे लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते तक हैं. और यह सब किया है उनकी अदाकरी और फिल्मों ने. वहीं, एक बार फिर से वे लोगों को अपना दिवाना बनाने आ रहे है. इसी साल 12 दिसंबर को रजनीकांत ने अपना 73वां जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर उनकी आने वाली फिल्म लाल सलाम का टीजर दर्शकों के सामने आया है.
इसे भी पढ़ें – 42 की उम्र में शमा सिकंदर की खूबसूरती ने बनाया दिवाना, अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल
रजनीकांत का दिखा इंटेंस लुक
लाल सलाम शब्द हमने कई बार सुना है. ये शब्द अक्सर कम्युनिस्ट के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. अब इसी नाम से रजनीकांत की फिल्म रिलीज होने वाली है. हालांकि इससे पहले भी इस फिल्म का पहला लुक जारी किया जा चुका था. पर रजनी अन्ना के बर्थडे पर रिलीज हुआ ये टीजर काफी खास था. क्योंकि इस टीजर में रजनी अन्ना का हमें काफी इंटेंस लुक देखने को मिला और हमेशा की तरह उनका बेमिसाल एक्शन सीन, जिसे देख फैन्स खुश हो गए.
इसे भी पढ़ें – भूमि पेडनेकर ने दिखाया स्टाइल, स्वैग में दिए कैमरे के सामने पोज
कैमियो रोल में नजर आएंगी रजनीकांत
फिल्म लाल सलाम में रजनीकांत के अलावा विष्णु विशाल और विक्रांत भी एक अहम कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं. बता दें फिल्म में रजनीकांत एक कैमियो रोल करने जा रहे हैं. वहीं फिल्म का संगीत ए.आर रहमान ने तैयार किया है.
इसे भी पढ़ें – सौभाग्य से, मैं खुद को एक बक्से तक सीमित नहीं पाती : वामीका गब्बी
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
अब चलिए जान लेते हैं आख़िर कब रिलीज होगी फिल्म? तो आपको बता दें कि ‘लाल सलाम’ पोंगल 2024 पर दुनिया भर में रिलीज होगी. यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी. ‘लाल सलाम’ के अलावा रजनीकांत के पास ‘थलाइवा 170’ भी है.