नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की (Summoned Two Associates) आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह के दो सहयोगियों को पूछताछ के लिए शुक्रवार को तलब किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें – भाजपा की वजह से देश के युवा, किसान और महिलाएं खतरे में हैं : श्रीनिवास

सिंह के दो सहयोगियों सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी से जांच के दौरान ईडी द्वारा जब्त किए सबूत के बारे में पूछताछ की जाएगी और माना जा रहा है कि उन्हें सिंह के सामने बैठा कर भी सवाल पूछे जाएंगे। उन्होंने बताया कि एजेंसी धन शोधन निषेध अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज करेगी। माना जा रहा है कि मिश्रा शुक्रवार को सुबह ईडी के कार्यालय पहुंचे।दिल्ली की एक अदालत ने सिंह को पांच दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें – हथियार बेचने आए प्रदीप कासनी गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 28 पिस्टल बरामद

Summoned Two Associates – एजेंसी का आरोप है कि आरोपी कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने राज्यसभा के सदस्य सिंह के आवास पर दो बार में दो करोड़ रुपये नगद दिए थे। सिंह ने इस दावे को खारिज कर दिया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन के एक मामले में बुधवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के घर पर छापा मारा था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

Share.
Exit mobile version