बठिंडा :  पंजाब पुलिस के 5 कर्मचारियों को सख्त चेतावनी जारी हुई है। गांव लक्खीजंगल निवासी युवक की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में मंगलवार को सी.आई.ए. स्टाफ बठिंडा के तत्कालीन इंस्पेक्टर नवप्रीत सिंह सहित पांचों पुलिसकर्मी फिर अदालत में गैरहाजिर रहे, जबकि अदालत ने पहले ही उनकी जमानत याचिका खारिज कर पेश होने के सख्त आदेश दिए थे, जिन्हें अब कोर्ट ने 30 जुलाई को पेश होने का (strict warning issued) अंतिम मौका दिया है।

11 जुलाई को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत ने पांचों पुलिसकर्मियों की ज़मानत याचिका खारिज करते हुए पेशी के आदेश जारी किए थे। इससे पहले भी बार-बार समन भेजे गए, लेकिन वे तामील नहीं हो सके। इंस्पेक्टर नवप्रीत सिंह के खिलाफ वारंट भी जारी हो चुका है, बावजूद इसके वह जैतो थाने में बतौर एस.एच.ओ. ड्यूटी पर बना हुआ है।

strict warning issued – उल्लेखनीय है कि ये पांचों आरोपी 27 फरवरी से अदालत में हाजिर नहीं हो रहे हैं। मामला 17 अक्तूबर 2024 का है, जब सी.आई.ए. स्टाफ ने लक्खीजंगल निवासी युवक को घर से उठा लिया और हिरासत में 18 अक्तूबर को टार्चर से उसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया था। मंगलवार को इलाका मैजिस्ट्रेट रशलीन कौर की अदालत में सुनवाई होनी थी, लेकिन आरोपी हाज़िर नहीं हुए। अब अदालत ने उन्हें 30 जुलाई को पेश होने का अंतिम मौका दिया है, जबकि इससे पूर्व हाईकोर्ट ने आरोपियों की याचिका को खारिज कर दिया था।

Share.
Exit mobile version